चंडीगढ़, 8 जनवरी: हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने राज्य में अवैध खनन के आरोपों को खारिज करते हुए विपक्ष की बयानबाजी को तथ्यहीन और निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं विभिन्न खनन क्षेत्रों का दौरा किया है और वहां अवैध खनन का कोई मामला नहीं पाया गया।
खनन क्षेत्रों का दौरा कर लिया जायजा
मंत्री पंवार ने बताया कि उन्होंने फिरोजपुर झिरका की उस पहाड़ी का दौरा किया, जहां राजस्थान के खसरा नंबर-62 पर खनन कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि वहां खनन गतिविधियों के कारण हरियाणा की पहाड़ियों को नुकसान पहुंच सकता है। इस मामले में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
उन्होंने दादरी जिले के बाढ़ड़ा क्षेत्र के पिचौपा गांव का भी दौरा किया और पाया कि वहां माइनिंग पूरी तरह बंद है। माइनिंग जोन में कोई खनन कार्य नहीं हो रहा है। मंत्री ने बताया कि इस क्षेत्र में एक स्टोन क्रशर है, जहां एक मजदूर को हल्की चोट लगी थी, जिसका उपचार करवा दिया गया।
एसबीपीआईएल माइनिंग कंपनी पर कार्रवाई
मंत्री ने कहा कि दादरी जिले के कलियाणा गांव में एसबीपीआईएल माइनिंग कंपनी ने सरकार के 30 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था। इस पर कार्रवाई करते हुए कंपनी के खिलाफ सस्पेंशन के आदेश जारी किए गए हैं।
पंचायती जमीन पर 20 साल से अधिक कब्जा करने वालों को मिलेगा मालिकाना हक
पंवार ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंचायती जमीन पर 20 साल या उससे अधिक समय से 500 गज तक कब्जा करने वाले लोगों को मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है। इसके लिए विधानसभा में एक बिल पेश किया गया है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने वर्ष 2000 से पहले ग्राम पंचायत की जमीन पर मकान बनाया है, और वह मकान तालाब, फिरनी, या कृषि भूमि को प्रभावित नहीं करता है, तो उस व्यक्ति को कलेक्टर रेट पर मालिकाना हक दिया जाएगा।
विपक्ष की बयानबाजी निराधार
मंत्री ने कहा कि विपक्ष केवल भ्रामक जानकारी देकर जनता को गुमराह कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार खनन और पंचायत से जुड़े सभी मामलों में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रही है और किसी भी प्रकार की अनियमितता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
सरकार का उद्देश्य: जनहित में काम करना
पवार ने कहा कि हरियाणा सरकार जनहित में कार्य कर रही है और राज्य में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे विपक्ष की भ्रामक बातों पर विश्वास न करें और सरकार के विकास कार्यों में सहयोग करें।