Thursday , 9 January 2025

हरियाणा की बेटी तनिक्षा खत्री ने सीनियर नेशनल तलवारबाजी में जीते दो गोल्ड, ओलंपिक में जाने का सपना

केरल में आयोजित सीनियर नेशनल तलवारबाजी प्रतियोगिता में हरियाणा के करनाल की बेटी तनिक्षा खत्री ने अपनी शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दो गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। तनिक्षा ने यह उपलब्धि एकल और टीम इवेंट में हासिल की है।

 

62 मेडल जीत चुकी हैं तनिक्षा

तनिक्षा खत्री अब तक अपने करियर में कुल 62 मेडल जीत चुकी हैं, जिनमें से 57 नेशनल स्तर और 5 इंटरनेशनल स्तर पर जीते गए हैं। उनकी यह उपलब्धि न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

 

भारतीय नौसेना में चयन और पेरिस में ट्रेनिंग

तनिक्षा के बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए उनका चयन भारतीय नौसेना में CPO (चीफ पेटी ऑफिसर) के पद पर हुआ है। वर्तमान में वह पेरिस में विशेष ट्रेनिंग ले रही हैं, ताकि वह अपने खेल को और निखार सकें और भारत के लिए ओलंपिक में पदक जीतने का सपना पूरा कर सकें।

 

ओलंपिक में जाने की तैयारी

तनिक्षा का अगला लक्ष्य ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। वह अपनी कड़ी मेहनत और लगन से इस सपने को साकार करने में जुटी हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *