अम्बाला, 31 दिसंबर: हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक मैराथन पर निकली सोनीपत जिले के रूखी गांव की बेटी सान्या पांचाल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सान्या की इस प्रेरणादायक यात्रा को महिलाओं के सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बताया।
महिला सशक्तिकरण और राष्ट्रीय एकता का संदेश
सान्या पांचाल ने 13 दिसंबर को कश्मीर के लाल चौक से अपनी मैराथन शुरू की। उनका उद्देश्य महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करना, शहीद सैनिकों को सम्मान देना, और हरियाणा का नाम देशभर में रोशन करना है। अप्रैल 2024 तक कन्याकुमारी पहुंचने का लक्ष्य रखने वाली सान्या की इस पहल को समाज के विभिन्न वर्गों का समर्थन मिल रहा है।
“बेटियों को अवसर मिलने चाहिए। सान्या का यह प्रयास बताता है कि भले ही हमारे देश में धर्म, भाषा और जातियां अलग-अलग हों, लेकिन भारत एकजुट है। यह हमारी सांस्कृतिक परंपरा और अखंडता को दर्शाता है।”
प्रोत्साहन राशि की घोषणा
अनिल विज ने सान्या की मेहनत और जज्बे को सराहते हुए अपने स्वैच्छिक कोष से एक लाख रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सान्या जैसे युवाओं के प्रयासों से समाज में सकारात्मक संदेश फैलता है और महिलाओं के सशक्तिकरण का सपना साकार होता है।
सान्या की प्रेरणादायक यात्रा
सान्या ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी इस मैराथन का मकसद देशभर में महिलाओं को प्रेरित करना और शहीद सैनिकों के योगदान को याद रखना है। उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा के माध्यम से वे हरियाणा की संस्कृति और समर्पण को पूरे देश में प्रस्तुत करना चाहती हैं।
सान्या के पिता सुरेश और मां ऊषा ने कहा:
“हम अपनी बेटी के इस साहसिक प्रयास पर गर्व महसूस करते हैं। यह केवल हमारे परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए गर्व की बात है।”
स्थानीय समाज का समर्थन
सान्या के गांव रूखी के लोग और पांचाल समाज के सदस्यों ने अनिल विज का आभार व्यक्त किया और सान्या को इस यात्रा के लिए शुभकामनाएं दीं।