फतेहाबाद। हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश यात्रा फतेहाबाद से शुरू हो गई है। इस यात्रा के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रदेश के 22 जिलों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के तीर्थ स्थलों तक ले जाया जाएगा।
फतेहाबाद से शुरुआत
यात्रा की शुरुआत फतेहाबाद की जाट धर्मशाला से की गई, जहां सैकड़ों समर्थक चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। इस दौरान चौटाला के पोते और रानियां से विधायक अर्जुन चौटाला, डबवाली विधायक आदित्य देवीलाल, और इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने यात्रा की अगुआई की।
समर्थकों ने ओपी चौटाला को “लौहपुरुष” बताते हुए उनके अमर रहने के नारे लगाए। यात्रा के दौरान कलश दर्शन के लिए लोग भावुक नजर आए और उन्होंने श्रद्धांजलि स्वरूप फूल अर्पित किए।
यात्रा का मार्ग और कार्यक्रम
फतेहाबाद से यात्रा हिसार और अन्य जिलों के लिए रवाना हो चुकी है। यात्रा के दौरान टोहाना के बलियाला हेड पर अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा। इसके बाद यात्रा अन्य जिलों में जाएगी और गुरुग्राम में रात्रि विश्राम करेगी।
प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि यह यात्रा उन लोगों के लिए आयोजित की जा रही है जो अंतिम संस्कार के समय उपस्थित नहीं हो सके थे। यह यात्रा तीन दिनों में पूरे प्रदेश को कवर करेगी।
अंतिम श्रद्धांजलि और रस्म पगड़ी का आयोजन
31 दिसंबर को सिरसा के चौधरी देवीलाल स्टेडियम में ओपी चौटाला की रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे।
तीर्थ स्थलों पर अस्थि विसर्जन
हरियाणा के अलावा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब के विभिन्न तीर्थ स्थलों पर भी अस्थि कलश ले जाया जाएगा। यह चौटाला परिवार का प्रयास है कि दिवंगत नेता को उनके अनुयायियों और समर्थकों से आखिरी बार श्रद्धांजलि दिलाई जा सके।
ओमप्रकाश चौटाला, जिन्होंने हरियाणा की राजनीति में अपनी अमिट छाप छोड़ी, अब भी अपने समर्थकों के दिलों में जीवित हैं। यह अस्थि कलश यात्रा उनके प्रति जनता के सम्मान और प्रेम को दर्शाती है।