जालंधर : कॉल सुनने के 5 मिनट बाद 44 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन प्रवीण शर्मा की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया। सुलगती बैटरी से निकले केमिकल से जांघ और टांग जल गई। शर्मा को सिविल अस्पताल के बर्न वार्ड में दाखिल किया गया है। मामला ब्लास्ट और बर्न इंजरी का था तो इमरजेंसी के एमओ डॉ. सुरिंदर पाल सिंह ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों ने शर्मा के बयान दर्ज कर लिए हैं। डॉ. सुरिंदरपाल ने बताया कि जख्म हलके हैं लेकिन ऐसे ब्लास्ट से जांघ की मांसपेशी में अंदरूनी चोट लग सकती है।
प्रवीण शर्मा बाजार नौहरियां में कुमरा टेंट हाउस की पहली मंजिल पर काम कर रहे थे। जोरदार आवाज आई तो लगा कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ है। देखा उनकी पेंट में आग लगी थी। मोबाइल से धुआं निकल रहा था। उन्होंने बेटे सुमित को कॉल कर मौके पर बुलाया और अस्पताल आ गए।
मोबाइल महंगा होने के कारण सुमित दोआबा चौक स्थित मोबाइल शॉप पर ले गए। वहां से सर्विस सेंटर भेजा गया, जहां शिकायत दर्ज करके मोबाइल जमा किया गया और 24 घंटे बाद जवाब देने की बात कही। थोड़ी देर बाद ही हेडऑफिस से कॉल भी आई थी कि आपकी सहायता की जाएगी।