चंडीगढ़:हरियाणा में नए जिलों के गठन को लेकर चल रही कवायद जल्द ही पूरी हो सकती है। इस संबंध में गठित कैबिनेट सब-कमेटी के चेयरमैन कृष्णलाल पंवार ने जानकारी दी कि गोहाना, हांसी और असंध को जिला बनाने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। सब-कमेटी की पहली बैठक में इन प्रस्तावों और अन्य प्रशासनिक बदलावों पर चर्चा की गई। जल्द ही एक और बैठक कर फाइनल रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।
20 एजेंडों पर चर्चा
पंवार ने बताया कि कमेटी के पास कुल 20 एजेंडे हैं, जिनमें कुछ तहसीलों और सब-तहसीलों को पुनर्गठित करने और कुछ गांवों व ब्लॉकों को अन्य जिलों में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव शामिल हैं। हालांकि, डबवाली और मानेसर को जिला बनाने की मांग पर अभी तक कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं आया है।
हरियाणा में 25 साल रहेगा बीजेपी का शासन: पंवार
कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने दावा किया कि जनता के समर्थन और आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में अगले 25 साल तक सत्ता में रहेगी। कांग्रेस की हार पर उन्होंने कहा कि पार्टी अभी तक सदमे से उबर नहीं पाई है और अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए ईवीएम को दोष दे रही है। पंवार ने कांग्रेस को “दोमुंहा सांप” बताते हुए कहा कि वह जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।
कांग्रेस ने हमेशा किया बाबा साहब का अपमान
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कृष्णलाल पंवार ने कहा कि पार्टी ने हमेशा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहब को लोकसभा चुनाव में हराने के लिए पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया था। यहां तक कि उनके निधन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार होने से रोका।
प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बाबा साहब को सम्मान
पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब अंबेडकर को उचित सम्मान दिया है। बाबा साहब से जुड़े पांच स्थानों को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित किया गया और 14 अप्रैल को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया। इसके अलावा, गणतंत्र दिवस पर बाबा साहब की पालकी शामिल कर उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दी गई।
नए जिलों की घोषणा की उम्मीद
हरियाणा के प्रशासनिक पुनर्गठन के लिए चल रही यह प्रक्रिया प्रदेश के विकास और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। गोहाना, हांसी और असंध जैसे क्षेत्रों को जिला बनाने का निर्णय इन क्षेत्रों में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू करने और विकास की गति तेज करने में मदद करेगा।