Thursday , 26 December 2024

पंचकूला में जन्मदिन पार्टी के बाद पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो युवक और एक युवती की मौत

पंचकूला,23 दिसंबर 2024। पंचकूला के पिंजौर स्थित “सल्तनत होटल” में रविवार देर रात जन्मदिन पार्टी के बाद गोलीबारी की एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पार्किंग एरिया में कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिल्ली निवासी विक्की और विपिन तथा हिसार कैंट निवासी दिया की हत्या कर दी।

 

जानकारी के अनुसार, जीरकपुर के अनिल भारद्वाज ने अपने जन्मदिन की पार्टी के लिए करीब 8 से 10 दोस्तों को होटल “सल्तनत” में बुलाया था। पार्टी खत्म होने के बाद, जैसे ही सभी दोस्त होटल की पार्किंग में पहुंचे, एक अन्य कार में सवार बदमाशों ने उन पर गोलियां बरसा दीं।

 

इस हमले में विक्की, विपिन, और दिया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में विक्की और विपिन मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पार्टी में शामिल अन्य दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही अमरावती चौकी पुलिस टीम और एसीपी अरविंद कंबोज मौके पर पहुंचे। डीसीपी हिमाद्री कौशिक और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिए हैं। हालांकि, घटना के बाद होटल के मैनेजर मनील मोंगिया और अन्य कर्मचारी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

 

स्थानीय दहशत और जांच जारी

यह घटना पंचकूला जैसे क्षेत्र में बढ़ते अपराध की चिंताजनक तस्वीर पेश करती है। पुलिस ने इलाके में सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है और नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ लग रहा है।

 

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *