चंडीगढ़,23 दिसंबर 2024 : हरियाणा पुलिस विभाग में उच्चस्तरीय फेरबदल करते हुए सरकार ने सीआईडी प्रमुख के पद पर बदलाव किया है। साढ़े चार साल से सीआईडी चीफ का कार्यभार संभाल रहे आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) का अतिरिक्त महानिदेशक (ADGP) नियुक्त किया गया है। उनकी जगह 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी सौरभ सिंह को नया सीआईडी प्रमुख बनाया गया है।
आलोक मित्तल: एक शानदार कार्यकाल
आलोक मित्तल, जो 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, को जुलाई 2020 में हरियाणा CID का ADGP बनाया गया था। उनकी नियुक्ति तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सरकार में हुई थी। आलोक मित्तल का नाम एक कुशल और अनुभवी अधिकारी के रूप में जाना जाता है। एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) में प्रतिनियुक्ति पूरी करने के बाद उन्होंने हरियाणा में सीआईडी विभाग का नेतृत्व किया।
इलाहाबाद में जन्मे और आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त मित्तल ने पुलिस सेवा में आने से पहले टाटा मोटर्स में काम किया। पुलिस सेवा में उन्होंने कई नए प्रयोग किए, जैसे फरीदाबाद में महिला पीसीआर यूनिट की शुरुआत और गुड़गांव में साइबर सेफ अभियान। उनके इन प्रयासों के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।
सौरभ सिंह: नए CID चीफ
सौरभ सिंह, जिन्हें अभी हाल ही में फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया गया था, अब हरियाणा CID प्रमुख का पदभार संभालेंगे। सौरभ सिंह का कार्यकाल पुलिस विभाग में कई अहम सुधारों के लिए जाना जाता है। उनके पास अपराध की रोकथाम और जांच में विशेषज्ञता है, जो उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त बनाता है।