हरियाणा में गैंगरेप की घटनाओं पर इनैलो ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनहोरलाल खट्टर का इस्तीफा मांगा है। इनैलो प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान सैल के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह की अध्यक्षता में 2 विधायक व अन्य पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला और ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि हरियाणा में सरकार कानून व्यवस्था दयरुस्त करे। इसके अलावा हरियाणा प्रदूषण नियंत्रक बोर्ड द्वारा 63 किसानों पर दर्ज किए केस के मामले पर इनेलो प्रवक्ता ने कहा, कि पराली समाधान को लेकर सरकार अपनी लापरवाही और कमजोरियों का ठीकरा किसानों पर फोड़ रही है। इनेलो इस मुद्दे को लेकर राज्यपाल से मिलेगी और किसानो पर हुई कार्रवाई के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाने की बात कही। वहीं टोहाना में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला द्वारा टोहाना के रेलवे रोड स्थित राय बहादुर कंवर सैन गुप्ता चौक पर नयी मूर्ति स्थापित कर पूर्व सीएम औमप्रकाश चौटाला का उद्घाटन पत्थर हटाए जाने के मामले के प्रति इनेलो ने भारी रोष प्रकट किया और मामले में कार्रवाई के लिए प्रशासन से मांग की है।