रुड़की(सलमान मलिक) वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसपी देहात के निर्देशन में स्थानीय पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रुड़की पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी। पुलिस ने सोलानी पुल से चैकिंग के वक्त एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया वाहन चोर बहुत ही चालाकी से पहले वाहन को चोरी करता था और फिर उसके नकली कागज बनाकर लोगों को बेच देता था।
शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है, जिसमे पुलिस को कामयाबी भी हासिल हुई है। पुलिस कई वाहन चोर गिरोह का पर्दाफास कर चुकी है।और अब एक बेहद शातिर वाहन चोर पुलिस के हथे चढ़ा है ,जोकि उत्तरप्रदेश के जनपद लखीमपुर का रहने वाला है।
एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया ,कि पकड़ा गया आरोपी बेहद ही शातिर किस्म का चोर है, जिसकी निशानदेही पर 5 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है। वहीँ पुलिस ने आरोपी के पुराने आपराधिक इतिहास होने का भी खुलासा किया है, जनपद हरिद्वार के कई थानों में आरोपी के खिलाफ मुकद्दमे दर्ज है।