इटावा के सफ़ारी पार्क में तेंदुए के घुसने की खबर सामने आयी है जिसे ढूंढने के लिए टीमें दिन ओर रात लगी हुई है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों के हाथ तेंदुआ नही आया है। इटावा सफरी पार्क प्रशासन ने तेंदुए को खोजने के लिये 350 एकड़ में फैले सफ़ारी पार्क में जगह जगह ड्रोन कैमरे लगा रखे है। सफारी पार्क के भीतर मिले तेंदुए के पंजो से यह निश्चित हो गया है, कि सफारी पार्क में सिर्फ एक ही तेंदुए ने प्रवेश किया है। यमुना के जंगल मे घुम रहे इस तेंदुए ने गत 10 जनवरी को फिशर वन में प्रवेश किया। उसके बाद उसने सफारी पार्क में प्रवेश किया। सफारी प्रशासन को अपनी सीमा में तेंदुए के प्रवेश की जनकारी तब हुई जब उसने 48 घण्टे पूर्व सफ़ारी पार्क के भीतर एक नीलगाय का शिकार कर मार डाला। तब से सफारी प्रशासन रेड एलर्ट है। तेंदुए के पार्क के भीतर होने के कारण हिरणों, जँगली सुअरों की जान पर न बन आये ,इसलिए इन सभी जानवरों को सफारी प्रशासन ने पिंजरों में कैद कर दिया है।