Sunday , 10 November 2024

सफ़ारी पार्क में तेंदुए को घूमते देखा गया

इटावा के सफ़ारी पार्क में तेंदुए के घुसने की खबर सामने आयी है जिसे ढूंढने के लिए टीमें दिन ओर रात लगी हुई है, लेकिन अभी तक रेस्क्यू अभियान में लगी टीमों के हाथ तेंदुआ नही आया है। इटावा सफरी पार्क प्रशासन ने तेंदुए को खोजने के लिये 350 एकड़ में फैले सफ़ारी पार्क में  जगह जगह ड्रोन कैमरे लगा रखे है। सफारी पार्क के भीतर मिले तेंदुए के पंजो से यह निश्चित हो गया है, कि सफारी पार्क में सिर्फ एक ही तेंदुए ने प्रवेश किया है। यमुना के जंगल मे घुम रहे इस तेंदुए ने गत 10 जनवरी को फिशर वन में प्रवेश किया। उसके बाद उसने सफारी पार्क में प्रवेश किया। सफारी प्रशासन को अपनी सीमा में तेंदुए के प्रवेश की जनकारी तब हुई जब उसने 48 घण्टे पूर्व सफ़ारी पार्क के भीतर एक नीलगाय का शिकार कर मार डाला। तब से सफारी प्रशासन रेड एलर्ट है। तेंदुए के पार्क के भीतर होने के कारण हिरणों, जँगली सुअरों की जान पर न बन आये ,इसलिए इन सभी जानवरों को सफारी प्रशासन ने पिंजरों में कैद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *