Friday , 20 December 2024
Oplus_131072

हरियाणा में पूर्व भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे पर हमला: बदमाशों ने बेसबॉल बैट से किया वार, पुलिस जांच में जुटी

पंचकूला: हरियाणा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे आशुतोष धनखड़ पर बुधवार रात हमला होने का मामला सामने आया है। यह घटना तब हुई जब आशुतोष सेक्टर 14 स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे।

 

बदमाशों ने घेरा, बेसबॉल बैट से किया हमला

घटना के दौरान, आशुतोष की गाड़ी को दो गाड़ियों ने रैली चौक के पास घेर लिया। एक गाड़ी ने ओवरटेक कर सामने रोका, जबकि दूसरी गाड़ी ने पीछे से रास्ता बंद कर दिया। इन गाड़ियों से करीब आधा दर्जन युवक उतरे और आशुतोष के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने बेसबॉल बैट से उनके सिर पर कई बार वार किए।

 

भीड़ जमा होते ही भागे आरोपी

घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी, जिसके बाद हमलावर अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए।

 

अस्पताल में कराया गया मेडिकल चेकअप

हमले के बाद आशुतोष ने अपने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। ओपी धनखड़ खुद अपने बेटे को पंचकूला के सेक्टर 6 जनरल अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में करीब डेढ़ घंटे तक उनका मेडिकल परीक्षण हुआ, जिसमें सिर का सिटी स्कैन और एक्स-रे शामिल था।

 

मौके पर वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे

घटना की जानकारी मिलते ही सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव साकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, और पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घटना की गंभीरता का जायजा लिया और परिजनों से बातचीत की।

 

पुलिस ने की नाकाबंदी

डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंचकूला में नाकाबंदी कराई। सेक्टर 14 पुलिस और तीनों क्राइम यूनिट को निर्देश दिए गए कि वे आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें।

 

सीसीटीवी फुटेज से जुटाए जा रहे सुराग

पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है ताकि आरोपियों की गाड़ियों के नंबर और पहचान का पता लगाया जा सके।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *