अम्बाला/चंडीगढ़, 17 दिसंबर(गर्ग)। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा है कि अम्बाला छावनी में निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल हरियाणा की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी। इस मॉल में अम्बाला छावनी के 32 बैंक शिफ्ट होंगे, जिससे बाजारों में लंबे समय से चल रही पार्किंग की समस्या का समाधान हो सकेगा।
अनिल विज आज निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक और निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह एक अत्याधुनिक इमारत होगी, जहां बैंकिंग से जुड़े सभी कार्य एक ही छत के नीचे पूरे किए जा सकेंगे।
32 बैंक होंगे शिफ्ट, पार्किंग समस्या का समाधान
मंत्री विज ने कहा कि बाजारों में फैले बैंकों के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। बैंक स्क्वेयर में सभी बैंकों को एक जगह शिफ्ट करने से इस समस्या से निजात मिलेगी। इसके साथ ही लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध होगा।
उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले एसडीएम कार्यालय में सभी विभागों के कार्यालयों को एक छत के नीचे लाकर प्रशासनिक कामकाज को सुगम बनाया गया। उसी तरह बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल भी लोगों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगा।