रोहतक 16 दिसंबर 2024(गर्ग) । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सोमवार को रोहतक स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना साधा। हुड्डा ने कहा कि किसान आंदोलन कोई नया मुद्दा नहीं है। केंद्र सरकार ने जब तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया था, तब यह भरोसा दिया था कि एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की कानूनी गारंटी दी जाएगी और स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले को लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही एकमात्र तरीका है जिससे किसानों को कर्ज से बचाया जा सकता है।
जगजीत डल्लेवाल की हालत गंभीर, सरकार को करनी चाहिए बातचीत
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की भूख हड़ताल पर चिंता जाहिर करते हुए हुड्डा ने कहा कि उनकी हालत गंभीर है। सरकार को तुरंत किसानों से बातचीत कर समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में किसानों पर 8 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था, जो अब बढ़कर 25 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सरकार की नीतियों ने किसानों को कर्ज में डुबो दिया है।
भाजपा नेताओं के बयानों पर प्रतिक्रिया
भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को जिम्मेदारी से बयान देना चाहिए। भाजपा के इस तर्क पर कि “किसान पंजाब के हैं और उनसे पंजाब सरकार बात करे,” हुड्डा ने कहा कि किसान चाहे पंजाब, हरियाणा या उत्तर प्रदेश के हों, उनकी मांगें वाजिब हैं।
किसानों को दिल्ली जाने से रोकना अलोकतांत्रिक
दिल्ली कूच कर रहे किसानों को रोकने पर हुड्डा ने कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने कहा, “एक प्रजातांत्रिक देश में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार है। सरकार को उनकी समस्याओं पर विचार करना चाहिए।” उन्होंने सरकार की इस नीति की आलोचना की कि पहले ट्रैक्टर-ट्राली न लाने की बात की गई और अब किसानों को पैदल चलने से भी रोका जा रहा है।
भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप
हुड्डा ने भाजपा सरकार के कार्यकाल को भ्रष्टाचार से भरा बताया। उन्होंने एचपीएससी घोटाले, महिला आयोग की वाइस चेयरमैन द्वारा रिश्वत लेने और एक विधायक के बेटे द्वारा रिश्वत मांगे जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में कोई बड़ा विकास कार्य नहीं किया।
कांग्रेस ने किया किसानों के समर्थन का वादा
हुड्डा ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले दिन से ही किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है। उन्होंने खनौरी बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में जाने की संभावना जताई और कहा कि जरूरत पड़ी तो वह वहां भी जाएंगे।
चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार
नगर निकाय चुनावों पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने संकेत दिए कि चुनाव सिंबल पर लड़ा जा सकता है, हालांकि इस पर पार्टी के भीतर चर्चा की जाएगी।