Wednesday , 18 December 2024

पानीपत में रोजगार मेले का आयोजन, हरियाणा सरकार ने युवाओं को प्रदान किए जॉब लेटर

पानीपत, 16 दिसंबर: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से पानीपत में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत रोजगार मेला आयोजित किया। इस अवसर पर हरियाणा के विकास एवं पंचायत, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री कृष्ण लाल पंवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

रोजगार मेले में विभिन्न औद्योगिक और प्रशिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जहां करीब 60 औद्योगिक संस्थाओं और 25 प्रशिक्षण संस्थाओं ने युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पंजीकरण करवाया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार दिलाना था। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रोजगार मेलों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को हर क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

 

 

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए ‘सांझा बाजार’

मंत्री पंवार ने इस अवसर पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक और महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हर जिले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए ‘सांझा बाजार’ खोला जाएगा। करनाल से इस योजना की शुरुआत की जा चुकी है, और जल्द ही फतेहाबाद में भी इस बाजार का उद्घाटन किया जाएगा। यह कदम महिलाओं के उत्पादों को बाजार में एक पहचान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण होगा और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सहायक साबित होगा।

 

 

3 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश में 3 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है। इस योजना के तहत महिलाएं न केवल आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ करेंगी। उन्होंने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया और बताया कि इसके लिए एक लाख महिलाओं को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के चार स्तम्भ

पंवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के चार स्तम्भों – युवाओं, किसानों, महिलाओं, और पिछड़े वर्गों – के बारे में भी विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार इन सभी वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री ने कहा, “हमारे युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान कर प्रदेश के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति दी जाएगी।”

 

 

कौशल विकास और प्रशिक्षण के अवसर

मंत्री ने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत प्रदेश भर में युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर सिलाई, बुनाई, कंप्यूटर, रिटेल, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, टूरिज्म, लॉजिस्टिक्स, और ऑटोमोटिव जैसे विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक 51,410 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है और 28,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया है।

 

वर्तमान में 26 आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में 1,800 युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह केंद्र युवाओं को रोजगार योग्य बनाने में मदद कर रहे हैं और उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में अहम कदम साबित हो रहे हैं।

 

 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना

 

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत गरीब ग्रामीण परिवार, बीपीएल परिवार और स्वयं सहायता समूह परिवार के 18 से 35 वर्ष तक के सदस्य पंजीकरण करवा सकते हैं। इस योजना में युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान उन्हें मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा प्रदान की जाती है। इसके साथ ही, प्रशिक्षण के बाद केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

 

इसके अतिरिक्त, मंत्री ने रोजगार मेले में आई एक दिव्यांग युवती का भी विशेष स्वागत किया और उसके मनोबल को बढ़ाने के लिए उसे फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। इस कदम ने दिव्यांग समुदाय को प्रेरित किया और उन्हें समाज में अपनी जगह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *