Wednesday , 18 December 2024
Oplus_131072

किसानों के ट्रैक्टर मार्च और रेल रोको आंदोलन पर अनिल विज ने दी किसानों को सलाह

अंबाला, 16 दिसंबर 2024,(गर्ग)। हरियाणा के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज ने किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च और रेल रोको आंदोलन को लेकर अपनी राय दी। विज ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए कानून का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए अनुमति लें और शांतिपूर्ण तरीके से मार्च करें। रेल रोको जैसे आंदोलनों से लाखों लोगों को परेशानी होती है, इसलिए किसानों को इसके बजाय अन्य रास्ते अपनाने चाहिए।”

 

जनता को होने वाली असुविधा पर चिंता

रेल रोको आंदोलन पर बात करते हुए विज ने जोर दिया कि ऐसे प्रदर्शन आम जनता के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे सेवाओं को बाधित करने से यात्रियों को असुविधा होती है और इसका सीधा प्रभाव देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है। विज ने अपील की कि किसान ऐसे कदम उठाने से बचें, जिससे देश और समाज को नुकसान हो।

 

संवाद का रास्ता अपनाने की सलाह

अनिल विज ने किसानों को सरकार से बातचीत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “किसी भी समस्या का समाधान बातचीत और संवाद से ही संभव है। सरकार और किसानों को मिलकर समाधान निकालना चाहिए, जिससे न तो आम जनता को परेशानी हो और न ही किसानों के हित प्रभावित हों।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *