रोहतक, 13 दिसंबर: रोहतक के दिल्ली रोड पर स्थित पावर हाउस के पास शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई, जब एक चलती स्कॉर्पियो गाड़ी में अचानक धुआं उठने लगा और देखते-ही-देखते आग लग गई। गाड़ी के चालक ने तत्परता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन आग ने स्कॉर्पियो को पूरी तरह से जलाकर राख कर दिया। इसके अलावा, पास में खड़ी तीन अन्य गाड़ियाँ भी आग की चपेट में आ गईं, जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह जल गई और बाकी दो को मामूली नुकसान हुआ।
स्कॉर्पियो के चालक ने कूदकर बचाई जान
पुलिस के अनुसार, आग लगने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी झज्जर के गांव डाबोदा निवासी अमित की थी। अमित ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार को अपनी गाड़ी में बैठकर दिल्ली बाईपास की तरफ जा रहा था। जब वह पावर हाउस के पास पहुंचा, तो अचानक उसकी गाड़ी से धुआं निकलने लगा। देखते-ही-देखते आग की लपटें उठने लगीं। अमित ने फौरन गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, स्कॉर्पियो पूरी तरह जल गई और पास में खड़ी अन्य तीन गाड़ियाँ भी आग की चपेट में आ गईं।
पुलिस और दमकल विभाग ने किया आग पर काबू
पुलिस चौकी मॉडल टाउन के इंचार्ज नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें पावर हाउस के पास गाड़ियों में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पाया। आग ने कुल चार गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया, जिसमें एक गाड़ी को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि, आग के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस की टीमें मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। इस हादसे के बाद, लोगों में यह सवाल भी उठने लगा है कि क्या यह गाड़ी में कोई तकनीकी खामी या शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ है।