(यमुनानगर )हौसले बुलंद हो तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। इस कथन को सार्थक कर दिखया है, एक 13 वर्षीय दिव्यांग बालक अंकुर राणा ने, जिसने अपनी लग्न और बुलंद इरादे से रांची, झारखण्ड में हुए नेशनल लेवल के स्पेशल ओल्मपिक में जिले व् प्रदेश का नाम रोशन करते हुए 2 किलोमीटर साइकिलिंग की स्पर्धा में सिल्वर मैडल अपने नाम किया है। वहीँ अंकुर की इस जीत से उत्थान में खुशी का माहौल है।
इससे पहले भी अंकुर राणा राज्य स्तरीय स्पेशल ओलम्पिक में गोल्ड मैडल जीत चूका है। हालांकि अंकुर राणा बोलने में असमर्थ है।