अम्बाला छावनी, 11 दिसंबर(गर्ग) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन (आईओसी) की क्षमता वृद्धि का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने बिजली आपूर्ति में सुधार और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
सोलर पॉवर हाउस से होगा गांवों में बिजली आपूर्ति का सपना साकार
मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार गांवों में बिजली की आपूर्ति को सौर ऊर्जा से जोड़ने के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक गांव को गोद लेकर वहां सोलर पॉवर हाउस स्थापित किया जाएगा। इस पॉवर हाउस से सभी घरों और ट्यूबवेलों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। यह बिजली महज 2 रुपए प्रति यूनिट की दर से किसानों को उपलब्ध होगी, जिससे उनकी लागत में कमी आएगी और उन्हें दिनभर बिजली मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि यदि यह प्रोजेक्ट सफल होता है, तो इससे राज्य की कोयला आधारित बिजली पर निर्भरता कम होगी और प्रदूषण में भी कमी आएगी। इस दिशा में सौर और पवन ऊर्जा को प्राथमिकता दी जा रही है।
प्री-पेड बिजली मीटर से मिलेगी सहूलियत
मंत्री विज ने बताया कि हरियाणा में प्री-पेड बिजली मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इन मीटरों से उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार बिजली का उपयोग कर सकेंगे, जैसे मोबाइल रिचार्ज होता है। इससे बिजली के बिलों में होने वाली समस्याओं का समाधान होगा।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत एक लाख कनेक्शन का लक्ष्य
ऊर्जा मंत्री ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हरियाणा में पीएम सूर्य घर योजना के तहत अब तक 17,000 सोलर कनेक्शन दिए गए हैं। सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2025 तक एक लाख कनेक्शन देने का है। इस योजना से राज्य में अक्षय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन मिलेगा।
66 केवी सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि से होगा फायदा
अम्बाला छावनी में 66 केवी सबस्टेशन की क्षमता वृद्धि के उद्घाटन के दौरान मंत्री विज ने कहा कि इससे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार होगा। उन्होंने बताया कि सबस्टेशन में दो नए सर्किट जोड़े गए हैं, जिससे बिजली कटौती की समस्या कम होगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिलेगी।
बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए ऐतिहासिक कदम
मंत्री विज ने कहा कि 1995-96 में जब उन्होंने अम्बाला छावनी का कार्यभार संभाला था, तब रोजाना बिजली कटौती की समस्या थी। उन्होंने बताया कि पहले क्षेत्र बीबीएमबी की सप्लाई पर निर्भर था, लेकिन बाद में 66 केवीए और 220 केवीए सबस्टेशन स्थापित किए गए। अब नई तकनीक और सबस्टेशन की क्षमता बढ़ने से बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार हुआ है।
क्षेत्रीय लाभ
इस सबस्टेशन से सिविल अस्पताल, रेलवे कॉलोनी, डीआरएम कॉम्प्लेक्स, माल रोड, बैंक रोड, और अन्य इलाकों के साथ कई गांवों को भी बेहतर बिजली आपूर्ति मिलेगी। बिजली का लोड सरप्लस होगा और फाल्ट कम होने से बिजली की गुणवत्ता में सुधार होगा।
जनता को दिया आश्वासन
कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री ने हरियाणा की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार दिन-रात काम करके बिजली आपूर्ति को निरंतर, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण बनाएगी।
हरियाणा सरकार की यह पहल न केवल किसानों को राहत देगी, बल्कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।