अंबाला सिटी। राजकीय उच्च विद्यालय सुल्लर गांव में ग्राम पंचायत ने 10 कंप्यूटर दिए। यह कंप्यूटर विद्यालय की मुख्य अध्यापिका परमजीत कौर, सरपंच मोहन जीत कौर और गांव पंचायत के सदस्यों की उपस्थिति में दिए !
इस अवसर पर सुल्लर सरपंच मनजीत कौर ने कहा कि आज के युग में कंप्यूटर का बहुत महत्व है। आज हर क्षेत्र में लोग कंप्यूटर का प्रयोग कर रहे हैं। कंप्यूटर हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। चाहे कार्यालय हो या फिर अस्पताल, मॉल, घर हर जगह हमें कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है। कंप्यूटर हमें डाटा को स्टोर करने गणना करने और हमें संगठित तरीके से काम करने में मदद करते हैं। कंप्यूटर काफी तरह के कार्यों में गति और एकाग्रता से समय और धन की बचत करने में काम आता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच प्रतिनिधि जसमीत सिंह टोनी, पूर्व सरपंच धर्मपाल, कुलदीप, जसमेर सिंह, श्याम चंद, नंबरदार मनदीप कुमार, रणबीर सिंह प्रधान गौशाला सुल्लर, बलजिंद्र सिंह व गांव पंचायत के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।