इनैलों नेता अभय चौटाला के इन्द्री हल्के में 22 जनवरी के दौरे को लेकर इंद्री के गांव गुढ़ा के गुरूद्वारा साहिब में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला प्रधान यशवीर राणा ने विशेष रूप से शिरकत की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि मौजूदा समय में हरियाणा प्रदेश के हालात बहुत बदतर है। कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। रोजाना बलात्कार,अपहरण व चोरी डकैती की घटनायें घटित हो रही है। लेकिन सरकार इन वारदातों को रोकने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रही है और हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी को लेकर सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। हमारे नेताओं ने प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर कार्यवाही करने के लिये अपील की है ओर हमें 23 फरवरी तक का समय दिया गया है। राणा ने कहा कि यदि 23 फरवरी को कोई कार्यवाही नहीं होती तो इनैलों पार्टी आगामी 7 मार्च को दिल्ली में विशाल रैली कर सरकार को जगाने का काम करेगी। इस मौके पर हल्का प्रधान गुरदेव रंबा ने कहा कि चुनावी बिगुल बज चूका है ओर इनैलों वर्कर इसके लिये पूरी तैयारी में है। वर्करों में पूरा जोश है। उन्होंने कहा कि चौ. अभय चौटाला के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश है,जिसके लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारियां सौपी गई है।