ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत हो गई। हादसा दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे पर शाहपुर गांव के पास हुआ। हादसे के तुरंत बाद घायल चालक को अंबाला कैंट के सामान्य अस्पताल लाया गया, यहां डाक्टरों ने कार चालक को मृत घोषित कर दिया।मृत कार चालक की पहचान बरनाला गांव निवासी मनजिंदर सिंह के तौर पर हुई है। स्थानीय निवासी बलबीर सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। बलबीर सिंह ने बताया कि वो प्राइवेट नौकरी करता है। वो अपनी रिश्तेदारी में शाहबाद शादी में गया हुआ था। शाहबाद से शादी समारोह के बाद रात लगभग 11:15 बजे जब वो अपने घर बरनाला गांव के लिए चला तो उसी समय उसके चाचा का लड़का मनजिंदर सिंह भी गया।इसके बाद वो आगे कार लेकर चलने लगा।जब वो नेशनल हाइवे पर टांगरी बाध शाहपुर गांव के नजदीक पहुंचे तो कुरुक्षेत्र से अंबाला की तरफ जा रहे एक ट्रक चालक ने मनजिंदर की कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के कारण कार डिवाइडर पार करते हुए पेड़ से जा टकराई। हादसे में मनजिंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान मनजिंदर चालक सीट पर ही फंस गया, जिसे राहगीरों की मदद से बड़ी मुश्किल के साथ कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। हादसे के बाद अंधेरे का फायदा उठाते हुए ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।