राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में अब शिक्षा का स्तर और सुधरेगा। प्रत्येक स्कूल में शिक्षा निदेशालय की ओर से एक कक्षा कक्ष-एक शिक्षक व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था पहली अप्रैल से शुरू होने वाले नए सत्र से लागू होगी। इसके साथ ही सीबीएसई के प्रारूप में ही स्कूल का संचालन होगा।
इसके लिए निदेशालय ने शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रिंसिपलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि स्कूलों में कमरों व अन्य ढांचागत संसाधनों के आधार पर ही कक्षाओं के सेक्शन बनाए जाएं। प्रत्येक कक्षा कमरे में ही लगे और विद्यार्थी डेस्क पर बैठकर ही पढ़ाई करें। साथ ही हर कमरे में एक शिक्षक का होना भी अनिवार्य किया गया है।
वहीं इन स्कूलों को अब तक केवल सीबीएसई की मान्यता मिली थी और परीक्षाएं सीबीएसई द्वारा ली जा रही थी लेकिन अब इन स्कूलों का संचालन भी सीबीएसई के प्रारूप में ही होगा। स्कूल के समय में कोई भी कक्षा ऐसी नहीं मिलेगी, जिसमें शिक्षक न हो और विद्यार्थी समुचित रूप से पढ़ाई के वातावरण में ही पढ़ाई करेंगे।