बस्ताड़ा टोल प्लाजा के पास गो सेवकों ने गो मांस से भरी एक पिकअप गाड़ी पकड़ी। बताया जा रहा है कि तस्कर गाड़ी को दिल्ली से सहारनपुर लेकर जा रहे थे। गो सेवकों को देखते ही तस्करों ने कई किलोमीटर तक गाड़ी भगाने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने चालक को काबू कर लिया। गाड़ी पकड़े जाने के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ की। तनाव को देखते हुए मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड नंबर की एक पिकअप गाड़ी गो मांस लेकर दिल्ली से अंबाला जा रही थी। इस दौरान गो सेवकों ने हाईव पर स्थित बसताड़ा टोल प्लाजा पर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन पिकअप गाड़ी के चालक ने गाड़ी तेज रफ्तार से भगा ली। पांच किलोमीटर के बाद लोगों ने गाड़ी और चालक को पकड़ लिया। गाड़ी में गाय का मांस भरा देख कर लोगों ने हाईवे पर हंगामा शुरू कर दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ की। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो को समझाने का प्रयास किया। तनाव बढ़ते देख कुछ देर बाद डीएसपी मनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। डीएसपी ने लोगो को इस मामले के कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और गाड़ी को कब्जे में ले लिया।