प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय में घुसकर लाठी, डंडे व तेजधार हथियारों से तीन लोगों पर हमला करने के दो आरोपियों को शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिसार जिले के मिर्चपुर गांव निवासी मुकेश उर्फ गोलू व अनूपगढ़ निवासी विकास के रूप में हुई है।
14 मार्च को रूपगढ़ गांव निवासी सुनील ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह विद्यापीठ मार्ग पर बीजीएस के नाम से प्रॉपर्टी का कार्यालय चलाते हैं। वह अपने साथियों हरपाल मास्टर व अर्बन एस्टेट निवासी नरेंद्र के साथ बैठा था। इस दौरान लगभग 12 युवक आए और तेजधार हथियार व लाठी-डंडे लेकर कार्यालय में घुस गए और उन पर हमला करने के साथ कार्यालय में तोड़फोड़ की। बचाव के लिए उन्होंने हवाई फायर किया तो आरोपियों ने उनकी पिस्तौल छीनने का प्रयास किया। इससे गोली उसके साथी हरपाल मास्टर के पैर में लग गई। नरेंद्र के सिर में गंडास से हमला किया गया। पुलिस उसी समय से आरोपियों की तलाश कर रही थी। मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार क अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को अदालत के आदेश पर जेल भेज दिया।