प्रदेश के 13 जिलों के राजकीय स्कूलों में स्टेम लैब खुलेगी। शिक्षा निदेशालय ने स्टेम लैब खोलने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्टेम लैब खोलने को लेकर प्रदेश के 13 जिलों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना है।
इन स्टेम लैब में विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कोडिंग, रोबोटिक, थ्री डी प्रीटिंग, एआर टेक्नोलॉजी, ड्रोन के बारे में सीखेंगे। पायलट प्रोजेक्ट में चुने जिलों में पंचकूला, अंबाला, पलवल, फरीदाबाद, यमुनानगर, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, सोनीपत, रोहतक, फतेहाबाद, नूंह, सिरसा शामिल है।
इन लैब में राजकीय स्कूलों के छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करेंगे। इस लैब को एक एजेंसी लगाएगी और दो वर्ष के लिए लैब का रखरखाव भी करेगी। स्कूलों में पहली बार इस तरह की लैब को खोला जा रहा है। बता दें कि राजकीय स्कूलों को आधुनिक बनाया जा रहा है। वहीं, प्रदेश में राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल व पीएम श्री राजकीय स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करवाई जा रही है।