टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाने का लालच देकर 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की शिनाख्त गौरव उर्फ अमन उर्फ रोये निवासी सुहाना जिला अंबाला के रूप में हुई। मामले में अब तक छह आरोपियों को पुलिस पकड़ चुकी है।26 नवंबर को दर्ज शिकायत में जगदीप सिंह ने बताया था कि उसके पास अज्ञात आईडी से टेलीग्राम पर एक कंपनी में पैसा लगाकर कम समय में अधिक पैसा कमाने का आश्वासन दिया गया था। विश्वास करके उसने कंपनी में अलग-अलग किस्त में 75 लाख 94 हजार 631 रुपये लगाए थे। शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच साइबर टीम ने करते हुए आरोपी प्रवीन कुमार निवासी आलमपुर और यादविंद्र सिंह निवासी किरतान जिला हिसार, छह जनवरी को आरोपी सागर उर्फ सन्नी निवासी एनआईटी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया था। 19 जनवरी को आरोपी तेजेंद्र पाल निवासी लाठीमार मोहल्ला जालंधर व देवेंद्र पाल निवासी संतोखपुरा जालंधर पंजाब को गिरफ्तार किया था। अब पुलिस ने छठे आरोपी गौरव उर्फ अमन को गिरफ्तार कर लिया है।