क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करके जिले का मान बढ़ाने वाले किसान, सरपंच और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने प्रस्तुतियों ने समा बांधा। कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को गायक काका वर्ल्ड शाम छह बजे लाइव प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम में पहले दिन तीन श्रेणियों के अवार्ड दिए गए। मुख्यातिथि के रूप में भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान (आईआईडब्ल्यूबीआर) करनाल के निदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह व जिला परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि सोहन सिंह राणा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल और आईआईडब्ल्यूबीआर के तकनीकी अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा विशिष्ठ अतिथि के रूप में पहुंचे। मंच का संचालन एंकर अंजनी ने किया। इस दौरान कई गेम खेले गए।
उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़े अनुभवों को आमजन के साथ साझा किया। वहीं महोत्सव में विभिन्न कंपनियां भी अपने उत्पादों को लेकर पहुंची हैं, जहां लोगों को उत्पाद की निशुल्क जानकारी दी जा रही है।