हरियाणा पंजाब को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर पर शुक्रवार को किसानों ने शांतिपूर्ण ढंग से धरना दिया। सुबह से सायं तक मंच से किसान नेताओं ने जमकर सरकार को कोसा, मगर हर तरफ यही चर्चा थी कि कब बठिंडा के गांव बल्लो से किसान शुभकरण सिंह के अस्थि कलश उनके नेता उनके सामने लेकर आएंगे। सायं को करीब पांच बजे किसान नेता अस्थि कलशों के साथ पहुंचे तो किसान भावुक दिखाई दिए। मंच पर किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) से जुड़े नेताओं ने किसानों को संबोधित किया और कहा कि हर व्यक्ति इस कलश यात्रा से जुड़कर अपने हक की आवाज उठाए।