लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करवाने की विभिन्न योजनाओं पर जिला प्रशासन ने काम शुरू कर दिया है। इसके तहत ही स्वीप के नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. जयेंद्र सिंह ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नौ कैंपस एंबेसडर नियुक्त किए हैं। उन्होंने वीरवार को आयोजित बैठक में स्वीप के तहत करवाई जा रही गतिविधियों की समीक्षा भी की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में जिले के विभिन्न 9 शिक्षण संस्थानों में कैंपस एंबेसडर मनोनीत किए गए हैं। ये सभी एंबेसडर अपने संस्थान में मतदाता जागरुकता से संबंधित गतिविधियों करवाएंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिला में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनदीप कौर के मार्गदर्शन में मतदाता जागरुकता अभियान की शुरुआत कर दी गई है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मास्टर ट्रेनर गांव-गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रहे हैं।