गांव सजूमा निवासी अनीता देवी ने कलायत थाना में शिकायत दी कि वह अपने बेटे विशाल को रोजगार के लिए पुर्तगाल भेजना चाहती थी। उसकी फेसबुक के माध्यम से मिलन बुहा नामक व्यक्ति से जान-पहचान हो गई। आरोपी ने कहा कि वह लोगों को विदेश में भेजने का काम करता है और उन्हें विदेश में काम भी दिलवाता है। एक दिन आरोपी उनके घर आया और उसके साथ बातचीत हुई तो आरोपी ने विशाल को पुर्तगाल में भेजने के लिए छह लाख रुपये मांगे। उन्होंने अलग-अलग समय में आरोपी को तीन लाख 16 हजार रुपये दे दिए। आरोपी ने उसके लडक़े को बाहर भेजने का दो महीने का समय दिया, लेकिन निश्चित अवधि में लडक़े को विदेश नहीं भेजा है। रुपये वापस मांगने पर आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। ऐसा करके आरोपी ने उनके साथ तीन लाख 16 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। जांच अधिकारी भगवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।