नारनौल बस स्टैंड पर एक महिला के बैग से आभूषण, नकदी व जरूरी कागजात चोरी हो गए। महिला अपने ससुराल से मायके ढाणी मामराज जा रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस शिकायत में नांगल मोहनपुर निवासी मिथलेश ने बताया कि वह सोमवार को अपने ससुराल से मायके ढाणी मामराज जाने के लिए कनीना से बस में बैठकर नारनौल पहुंची। इसके बाद नारनौल से नांगल चौधरी की बस में बैठते समय किसी ने बैग से पर्स निकाल लिया। जिसमें करीब 6 हजार रुपये, सोने की चेन, मंगल सूत्र व आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड रखा हुआ था। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस शिकायत में कालबा निवासी हवासिंह ने बताया कि वह राजस्थान पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। उसके घर पर ताला लगा हुआ है। दस मार्च को वह ड्यूटी पर था, इस दौरान उसके ताऊजी के लड़के रोहताश का फोन आया। बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद पत्नी के साथ कालबा आए। घर पहुंचने पर दो संदूक के तालो टूटे हुए थे और अलमारी का पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उसमें से करीब 20-25 सूट गायब मिले। इसी दिन गांव में एक अन्य व्यक्ति के घर पर भी रात के समय चोरी हुई थी। वह भी जयपुर में रह रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।