तोशाम थाना पुलिस ने धोखाधड़ी से सोने के आभूषण दोगुना करने के नाम पर आभूषण चोरी मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान वारदात में प्रयोग एक वेगनआर गाड़ी और तीन तोला सोना के आभूषण बरामद किए हैं।ग्राम ढाणी मिरान निवासी अशोक कुमार ने तोशाम पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें उसने बताया कि अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करने के बाद घर जा रहा था। रास्ते में तोशाम-भिवानी रोड पर एक गाड़ी में सवार एक बाबा ने उनसे पहले गोगामेड़ी जाने का रास्ता पूछा इसके बाद उनके पहने हुए आभूषणों को उन्हें देने पर आभूषणों को दोगुना करने की बात कही थी। उसकी पत्नी ने बाबा को आभूषण देने के बाद कार सवार बाबा धोखाधड़ी कर सोने के आभूषण चोरी कर भाग गया।इस संबंध में केस दर्ज हुआ था। तोशाम थाना के उपनिरीक्षक उमेद सिंह ने एक आरोपी को न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट पर हासिल कर गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जिला रेवाड़ी के ग्राम कानहोरा निवासी राजबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग वैगनआर गाड़ी व तीन तोला सोना आभूषण बरामद किए हैं