सवा साल पहले एटीएम से छेड़छाड़ करके राशि निकालने और बैंक से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुखबीर सिंह और हरमन सिंह निवासी सरोह जिला जालंधर पंजाब के कब्जे से पांच हजार रुपये भी बरामद हुए।
थाना कृष्णा गेट में 30 नवंबर 2022 को दर्ज शिकायत में एसबीआई कुरुक्षेत्र के मुख्य प्रबंधक ने बताया था कि 29 जुलाई 2022 को बैंक के एटीएम बूथ से एक एचडीएफसी बैंक खाता धारक ने डेबिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करके 9900 रुपये निकाले थे। उसके बाद खाताधारक ने मशीन से ट्रांजेक्शन होने पर कैश नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई थी। फुटेज की जांच करने पर पाया गया कि एटीएम मशीन द्वारा कैश की निकासी की गई थी। निकासी करने वाले व्यक्ति ने कैश भी प्राप्त किया था, मगर उसने कैश लेने के बाद डिस्पेंसर विंडो में कुछ डाल दिया था। इस कारण फंक्शन में एरर हो गया था। बैंक अधिकारियों ने खाताधारक को फोन करके ट्रांजेक्शन कैश फ्रॉड मनी वापस करने को कहा था, लेकिन उसने पैसा वापस नहीं किया था। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए आरोपी सुखबीर सिंह व हरमन सिंह को गिरफ्तार करके पांच हजार रुपये बरामद किए। इस संबंध में सुभाष मंडी चौकी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आरोपी ऊपर की तरफ से कैश निकालने वाली मशीन का इस्तेमाल करते थे। आरोपी मशीन से कैश निकालने के बाद प्रक्रिया को रद्द कर देते थे, जिससे मशीन में एरर हो जाता था।