Saturday , 5 April 2025

10 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

महिलाओं के साथ होने वाली हैवानियत भरी घटनाएं दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। महिलाये ही नहीं इनका शिकार छोटी छोटी मासूम बच्चियां भी हो रही है। आए दिन इस तरह की खबरे सुनने को मिलती रहती है, जिसे सुनकर कलेजा मुँह को आ जाता है। नाजाने इस तरह की घटनाओ पर कब तक अंकुश लग पाएगा, कब जा कर इस समाज को इस तरह की दिल दहला देने वाली घटनाओ से छुटकारा मिलेगा। ऐसा ही एक ओर दिलदहला देने वाला मामला रामपुर के सियूडी गांव से सामने आया है ,जिसने एक बार फिर इंसानियत को शर्मिंदा कर दिया। ये सब हुआ केवल 10 साल की एक बच्ची के साथ, जिसे एक पड़ोस के अधेड़ उम्र के आदमी ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए, उसे घायल कर दिया। इस दर्दनाक घटना की सूचना पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत ही पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी जाँच की जाएगी। बच्ची की जाँच से पहले डॉ ने बताया की बच्ची को जाँच के लिए अस्पताल लाया गया है और जाँच के बाद ही वह इस बारे में बता पाएगी।

वहीँ पीड़ित बच्ची के पिता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने ही इसकी सुचना पुलिस को दी है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *