इंटरनेट सेवा बहाल होने के बाद जिला के चारों एसडीएम कार्यालय जिसमें अंबाला सिटी, अंबाला कैंट, बराडा और नारायणगढ़ स्थित तहसील और अंत्योदय सरल केंद्र में लोगों की भीड़ देखने को मिली। लोग अपने अपने काम करवाने के लिए लाइन में खड़े दिखाई दिए। अंबाला कैंट एसडीएम कार्यालय में रोजाना के 40 आरसी और 50 ड्राइविंग लाइसेंस, अंबाला सिटी एसडीएम कार्यालय में 100 आरसी, 60 के करीब ड्राइविंग लाइसेंस, बराड़ा एसडीएम कार्यालय में 25 आरसी, 20 ड्राइविंग लाइसेंस और नारायणगढ़ एसडीएम कार्यालय में 30 आरसी, 35 ड्राइविंग लाइसेंस बनते हैं। इस तरह से 4900 के करीब ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी की फाइलें अटकी हुई थी। इंटरनेट और एसएमएस सेवा शुरू होने के बाद काम शुरू हो गया है