Sunday , 24 November 2024

Sonipat : गोहाना रोड पर 800 मीटर हिस्से में निर्माण शुरू, 

शहर में अधूरे पड़े गोहाना रोड के करीब 800 मीटर हिस्से पर लोक निर्माण विभाग की ओर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क का निर्माण न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। लोक निर्माण विभाग की ओर से 800 मीटर हिस्से में इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाई जाएंगी। हालांकि मयूर विहार व इंडियन कॉलोनी में रहने वाले लोग टाइल बिछाने का विरोध कर चुके हैं।

दिवाली पर्व के नजदीक शहर की सड़कों का निर्माण कार्य किया गया था। उसके दौरान लोक निर्माण विभाग की ओर से गोहाना रोड पर 800 मीटर हिस्से में पानी भरा होने के कारण छोड़ दिया था। इससे लोग परेशान थे। एक ही लेन पर आवागमन से 29 जनवरी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार गांव ककरोई निवासी उमेश शर्मा की जान चली गई थी। इस पर लोगों ने रोड जाम कर रोष जताया था।
क्षेत्र के लोग वहां पर तारकोल या सीमेंटेड सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने 800 मीटर हिस्से में इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाने की बात कही तो लोगों ने निर्माण न होने दिया। इस पर लोगों ने दो दिन पहले लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। सांसद रमेश कौशिक से सड़क की निर्माण की मांग की थी।
उस समय विभाग के अधीक्षण अभियंता विशाल शर्मा व कार्यकारी अभियंता प्रशांत कौशिक ने सड़क की स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विधायक कोष से मिले 25 करोड़ रुपये से सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। विधायक कोष से मिली राशि से ज्यादा खर्च करने की अनुमति वित्त आयुक्त से नहीं मिल पाई है। ऐसे में सीमेंटेड सड़क का निर्माण असंभव है।

विधायक कोष से मिले 25 करोड़ से ही हलके की सड़कों का निर्माण किया गया। गोहाना रोड पर 800 मीटर बचे हुए हिस्से का निर्माण शुरू कर दिया गया है। यहां पर इंटरलॉकिंग टाइलें बिछाई जाएंगी। इंडियन कॉलोनी व मयूर विहार के लोग तारकोल या सीमेंट की सड़क बनवाने की मांग कर रहे थे। 25 करोड़ से ज्यादा की मंजूरी न मिलने के कारण तारकोल या सीमेंट की सड़क बनाना असंभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *