Saturday , 5 April 2025

Karnal : कबड्डी मुकाबले में हरियाणा की बेटियों ने पंजाब को हराया,

बुआना लाखु में दादा लाखु स्पोर्ट्स एंड सोशल एसोसिएशन के तत्वावधान में मंगलवार को हरियाणा स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता का महाकुंभ शुरू हो गया। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर की 34 टीमें भाग ले रही हैं। लड़कियों के कबड्डी मुकाबले में मंगलवार को हरियाणा की टीम ने पंजाब को हराकर विजय प्राप्त की। आयोजन कमेटी की ओर से विजेता टीम को 31000 रुपये और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 15000 का इनाम दिया गया। हालांकि देर रात बारिश के कारण प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा। अब प्रतियोगिता के अन्य मैंचों को 25 फरवरी को करवाया जाएगा। ये जानकारी कबड्डी महाकुंभ के आयोजक समाज सेवी मंजीत मलिक ने दी।

उन्होंने बताया कि प्री क्वार्टर फाइनल के मैच पूरे हो चुके हैं। एक मैच क्वार्टर फाइनल गिरावड व नाहरी के बीच हुआ जिसमें गिरावड को विजेता घोषित किया गया। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए 25 फरवरी को नाहरी-महमूदपुर, गिरावड-नीटू फरमाना, रूपगढ़-विक्रम बहुअकबरपुर, वीरेंद्र फरमाना-छारा, गढ़ी खेड़ी-बेरी, बहु अकबरपुर से भाली आनंदपुर व मछरौली-भागखेड़ा के बीच मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में पहला इनाम ढाई लाख रुपये, दूसरा इनाम डेढ़ लाख रुपये, तीसरा व चौथा इनाम 51- 51 हजार रुपये है। बेस्ट रेडर व बेस्ट कैचर के लिए एक-एक लाख का इनाम रखा गया है। इस मौके पर एचसीएस सुशील मलिक, विजय कुमार, दीपक मलिक एडवोकेट, रविंद्र मलिक, नागेंद्र मलिक, रोहित मलिक, राहुल मलिक, आकाश, राकेश कोच, राजेश कोच, राज कपूर पहलवान, सुरेंद्र व नरेंद्र कोच मौजूद रहे।

सांकेतिक फोटो

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *