Saturday , 23 November 2024

Panipat : चोरी का ट्रैक्टर कम कीमत पर खरीदा, पुलिस ने ट्रैक्टर सहित किया गिरफ्तार

सीआईए-वन की पुलिस टीम ने चोरी का ट्रैक्टर को खरीदने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। आरोपी की पहचान हर्षदीप निवासी हरिसिंह कॉलोनी नूरवाला के रूप में हुई। वहीं पर जिन तीन आरोपियों ने ट्रैक्टर बेचा था। जानलेवा हमले में जेल में बंद आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ कर रही है।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम में शनिवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर नूरवाला अड्डा से आरोपी हर्षदीप निवासी हरिसिंह कॉलोनी नूरवाला को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने चोरीशुदा उक्त ट्रैक्टर कम कीमत पर खरीदने बारे स्वीकारा। उसने बताया कि उसकी पिंकू निवासी इंद्रा विहार कॉलोनी के साथ करीब चार साल से दोस्ती है। पिंकू करीब 25 दिन पहले अपने दोस्त कादिर व आकाश निवासी जावा कॉलोनी के साथ उसके पास आया था। तीनों ने बताया उन्होंने ज्योति कॉलोनी से एक महिंद्रा ट्रैक्टर चोरी किया है। जिसकी अभी तक आरसी भी नही बनी है। वह ट्रैक्टर को बेचना चाहते हैं। उसने शार्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए तीनों से उक्त चोरीशुदा ट्रैक्टर एक लाख रुपये में खरीदकर 60 हजार रुपये नकद दे दिए व बाकी के 40 हजार रुपये ट्रैक्टर बेचने के बाद देने थे। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी हर्षदीप चोरीशुदा ट्रैक्टर को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में था। ट्रैक्टर के कागजात न होने के कारण आरोपी को अभी तक कोई खरीदार नहीं मिला था। आरोपी हर्षदीप ने ट्रैक्टर को घर के पास प्लाॅट में खड़ा किया हुआ था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा ट्रैक्टर बरामद के पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा दिया। ट्रैक्टर चोरी के तीनों आरोपी पिंकू, कादिर व आकाश के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि तीनों आरोपी गत दिनों थाना तहसील कैंप में दर्ज जानलेवा हमला के एक अभियोग में पानीपत जेल में बंद है।

सांकेतिक फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *