श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 24 फरवरी में होने वाले बाबा श्याम के चौथे विशाल श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस दौरान सदस्यों की जिम्मेदारियां भी तय की गई।
. बलविंद्र मैहला संगरौली ने बताया 24 फरवरी को बाबा श्याम का चौथा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव एवं अमृतमय भंडारा पूंडरी में करवाया जाएगा। इसमें शहर व आसपास के गांव से हजारों श्याम प्रेमी शामिल होंगे। भंडारे के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि कीर्तन में मशहूर कलाकार मुकेश बांगड़ा जयपुर, नरेश सैनी गुडग़ांव, दर्पण शर्मा कैथल व श्रवण राज शाहबाद के श्रवण राज बाबा श्याम का गुणगान करेंगे। दरबार की साज-सज्जा बंसी वाले की ओर से किया जाएगा। नरेश पुनिया का म्यूजिकल ग्रुप इस भजन संध्या को और भक्तिमय बनाएगा। कि 23 फरवरी को दोपहर 3 बजे निशान यात्रा निकाली जाएगी जो कि झंडामल धर्मशाला से शुरू होकर, अनाज मंडी ब्रह्मानंद चौक से होते हुए रजनी रायल गार्डन तक जाएगी। डॉ. मैहला ने सभी हलका वासियों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील भी की। इस मौके पर श्रवण सिंगला, जितेंद्र पुंडीर सरपंच प्रतिनिधि संगरौली, समाजसेवी संदीप गर्ग, कृष्ण बंसल ,प्रभात गोयल, लविश लाठर ,डॉ राजेश, सुरेंद्र मैहला, शमशेर पाल, प्रदीप लाठर, नीरज वालिया व प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित रहे