CIEA-एक ने छीना-झपटी की दो वारदात को सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल उर्फ लाडी व हर्ष निवासी अमरगढ़ मझाड़ा के कब्जे छीना गया मोबाइल, चेन और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद हुई। थाना सदर में 13 फरवरी को दर्ज शिकायत में सुरजीत कौर निवासी मसाना ने बताया था कि वह ई-रिक्शा में बैठकर बस अड्डे से पिपली की तरफ जा रही थी। सेक्टर-दो/तीन कट के पास पहुंची तो बाइक पर आए तीन युवक उसके हाथ से उसका पर्स छीनकर फरार हो गए थे। बैग में 35 हजार रुपये, सोने की चेन, टॉप्स, जरूरी कागजात व उसका मोबाइल था। शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच सीआईए-एक ने करते हुए आरोपी विशाल व हर्ष को गिरफ्तार कर मामले में शामिल नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से छीना गया मोबाइल, सोने की चेन व अन्य सामान तथा वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की गई। अदालत के आदेश से नाबालिग को बाल सुधार गृह मधुबन तथा दोनों आरोपियों को कारागार भेज दिया गया।
एक और वारदात का हुआ खुलासा
सीआईए-एक के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने 14 फरवरी को पिपली में भी एक महिला से पर्स छीना था। इस मामले में जल्द ही आरोपियों को अदालत से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया जाएगा