विधायक रणधीर सिंह गोलन ने वीरवार को पूंडरी में 16 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर गोलन ने कहा कि प्रदेश वासियों को बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं जैसी मूलभूत सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता में है। करोड़ों रुपये के विकास कार्य पूंडरी हलका में चल रहे हैं, जिनके पूरा होने से हलके की तस्वीर बदल जाएगी, जिससे यह क्षेत्र विकसित क्षेत्रों में शामिल होकर एक नई मिसाल पेश करेगा।
उन्होंने कहा कि पूंडरी में करनाल रोड स्थित चार एकड़ जमीन राजस्व विभाग के नाम हो गई है। इस भूमि पर 10 करोड़ 83 लाख 48 हजार रुपये की राशि से तहसील कार्यालय का नया भवन व चार करोड़ 42 लाख 13 हजार रुपये की राशि से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए रिहायशी भवन भी बनाए जाएंगे।