हरियाणा पंजाब के बॉर्डर व हरियाणा से दिल्ली के बॉर्डरों पर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। सोनीपत पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को अलग अलग रास्तों से डायवर्ट किया जा रहा है। भारी वाहन सोनीपत के बीसवा मील चौक से आगे केएमपी और केजीपी से दिल्ली भेजे जा रहे। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जाने वाले रास्तों पर वाहनों को डायवर्ट करवाने के लिए पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। कुंडली सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए तैयार की हुई है। सिरसा : सिरसा में पंजाब को लगते क्षेत्र में नाके लगाए गए हैं। जिसमें पंजुआना, खैरेकां व अन्य नाकों पर कोई हलचल नहीं है। किसानों की ओर से कोई भी सूचना अभी तक नहीं जारी की गई है। संभावना है कि 2 बजे तक किसानों के जत्थे सिरसा से रवाना होंगे। जिला प्रशासन की ओर से खैरेकां नाके पर 10 से ज्यादा ट्रैक्टरों को खड़ा किया गया है। ताकि किसानों को बैरिकेडिंग के पहले टैक्टरों का सामना करना पड़े।
बहादुरगढ़ में बैरिकेडिंग से आम लोगों को हो रही परेशानी
बहादुरगढ़ में सेक्टर 9 मोड़ पर बैरिकेडिंग करने के बाद लोगों को आने जाने के लिए मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को सेक्टर 9 मोड पर स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में शहर के दयानंद नगर से एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल ले जाते समय परिजनों को दिक्कत हुई। 69 साल की बुजुर्ग को उनके पति एमपी सिंह पैदल ही लेकर निकले। उन्होंने कहा कि यदि रास्ते में उन्हें कुछ हो जाए तो कौन जिम्मेदार होगा। वहीं बहादुरगढ़ के उद्योगपति किसानों से टीकरी बॉर्डर पर न पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं।