Sunday , 24 November 2024

Kurukshetra News: 15 दिन में बंद हो जिले में एनएच-44 और PWD की सड़कों पर बने अवैध कट,

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर अवैध कट को 15 दिन के अंदर बंद करना होगा। इसके अलावा सड़कों पर स्पीड ब्रेकर की जांच कर जरूरत के अनुसार मरम्मत करनी होगी साथ ही स्पीड ब्रेकर पर पेंट भी करने होंगे। इन कार्यों के पूर्ण होने पर उसकी रिपोर्ट कार्यालय में भी भेजना होगी। यह आदेश उपायुक्त शांतनु शर्मा ने वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आरटीए की ओर से आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी तथा ब्लैक स्पॉट के संदर्भ में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में दिए।

इससे पहले आरटीए सचिव विजय देसवाल ने सड़क सुरक्षा समिति के विशेष एजेंडे की रिपोर्ट को हाउस के समक्ष रखा। साथ ही अगले एजेंडे पर भी चर्चा की गई। बैठक में 12 नए एजेंडे भी हाउस के समक्ष रखे गए। वहीं उपायुक्त ने इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द कार्य पूरा करने के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने पीडब्ल्यूडी, लोकल अर्बन बॉडी और मार्केटिंग बोर्ड की सभी टूटी सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए साथ ही जिन सड़कों के टेंडर जारी हुए हैं वहां काम शुरू करें।
उपायुक्त ने ईओ हुडा को निर्देश दिए कि स्काइट से पिपली तक की सड़क की एनओसी पीडब्ल्यूडी को जल्द उपलब्ध कराएं ताकि कार्य शुरू किया जा सके। वहीं पिपली पुलिस स्टेशन से अनाज मंडी तक की सड़क पर बारिश का पानी जमा न हो, पीडब्ल्यूडी बीएंडआर-दो के कार्यकारी अभियंता ने निविदा लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *