जिले में वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करने के प्रति गंभीर नहीं है। जनवरी में काटे गए 2402 चालान इसकी बानगी हैं। इस लिहाज से प्रतिदिन करीब 80 चालक यातायात नियम तोड़ते पकड़े जा रहे हैं। नवनियुक्त एसपी पूजा वशिष्ठ ने पुलिस को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दे दिए हैं।पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने चार्ज संभालते ही सभी थाना प्रभारियों को बैठक में यातायात नियमों का ज्यादा से ज्यादा पालन करवाने के निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि बुलेट से पटाखे छोड़ने वालों और काली फिल्म लगे वाहनों पर कार्रवाई के लिए शहर व ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जाए।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि जिला पुलिस ने जनवरी में 2402 वाहनों के चालान किए गए हैं, जबकि 22 वाहन जब्त किए हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने पटाखा छोड़ने पर 15 बुलेट जब्त की हैं। इसके अलावा आठ वाहनों के काली फिल्म के चालान किए गए हैं। गलत जगह वाहन खड़ा करने पर 621 चालान हुए हैं, जबकि तेज रफ्तार के 15 और लेन चेंज के 320 चालान किए गए हैं।