शहर के दिल्ली रोड पर BSNL कार्यालय के पास हरियाणा रोडवेज की बस व एक मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई। इस हादसे में दयाल सिंह कॉलोनी निवासी नवीन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

घटना दोपहर करीब दो बजे की है। अस्पताल में उपचाराधीन नवीन कुमार ने बताया कि उसकी हांसी लघु सचिवालय में कैंटीन है। बुधवार दोपहर करीब दो बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैंटीन जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक रोडवेज की बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। चालक ने बस रोककर घायल नवीन को वाहन का प्रबंध करके उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया। बस की टक्कर लगने से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। नवीन के सिर, मुंह, पैर, गर्दन व हाथ पर गंभीर चोट लगी है।