सदर थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पैंतावास खुर्द के तत्कालीन सरपंच, ग्राम सचिव और BDPO के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया है। इसके लिए पैंतावास खुर्द के एक ग्रामीण ने गबन का आरोप लगाकर कोर्ट में याचिका दायर की थी।
पैंतावास खुर्द निवासी याची सतीश ने बताया कि वर्ष 2017 से 2020 तक ग्राम पंचायत के कार्यकाल के दौरान गबन किया गया। आरटीआई के तहत जब उन्होंने जानकारी मांगी तो इसका खुलासा हुआ। याची ने बताया कि आरटीआई के तहत जानकारी मांगने पर पता चला कि अलग-अलग नाम के लोगों को काम के बदले भुगतान किया गया है और सबकी लिखाई एक जैसी है। इस कारण उन्होंने न्यायालय में याचिका दायर की।
याची सतीश और उनके अधिवक्ता हरदीप जाखड़ ने बताया कि याचिका की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तत्कालीन सरपंच आनंद, ग्राम सचिव सुशांत और बीडीपीओ नरेंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया। इसका पालन करते हुए सदर थाना पुलिस ने धारा 120 बी, 166, 188, 217, 409, 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।