Sunday , 24 November 2024

Panipat : कैत गांव के मयंक कुंडू UP में बने SDM

कैत गांव के बेटे मयंक कुंडू ने यूपी पीसीएस में 15 वां रैंक हासिल किया है। मयंक कुंडू जल्द ही यूपी सरकार में एसडीएम बनेंगे। उनके घर पर रविवार को बधाइयां देने वालों का तांता लगा रहा। वहीं विधायक बलबीर वाल्मीकि ने मयंक कुंडू के घर पहुंचकर उसकी पीठ थपथपाई। उनके पिता सरकारी कॉलेज से प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और मां अध्यापक है।मयंक कुंडू का शुरू से आईएएस अधिकारी बनने का सपना था। उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से वकालत की डिग्री हासिल की है। उन्होंने तीसरे प्रयास में यूपी पीसीएस में 15 वां रैंक पाया। वे फिलहाल यूपी के सहारनपुर में होमगार्ड में बतौर डिप्टी कमांडेंट है। ड्यूटी के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखकर उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। मयंक कुंडू ने युवाओं को दिए संदेश में कहा कि अगर मेहनत व लगन से मेहनत करे तो सफलता अवश्य मिलेगी। सफल नहीं होने पर निराश न हो बल्कि फिर से मेहनत करें। मयंक कुंडू का अभिनंदन करने वालों में विधायक बलबीर वाल्मीकि, प्रताप दहिया, ताऊ मास्टर धर्मपाल कुंडू, पिता रणधीर कुंडू, हरिचंद मलिक, अमीर सिंह कुंडू, जोगेंद्र जग्गी, सुरेंद्र मलिक, जसमेर कुंडू, प्रेम कुंडू व प्रदीप जागलान शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *