मंदोला निवासी एक व्यक्ति से 64 हजार की ठगी करने के आरोपी से रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने दस हजार रुपये बरामद किए हैं। तीन दिन का रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पुलिस टीम के समक्ष साथियों के नाम भी उजागर किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि मंदोला निवासी बिजेंद्र ने पुलिस को शिकायत दी कि 18 जनवरी को उसके पास एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उक्त व्हाट्सएप नंबर पर उनके गांव निवासी मनजीत की डीपी थी। उसने सोचा की ये नंबर मनजीत का है। इसके बाद मैसेज भेजने वाले शख्स ने उससे रुपये उधार मांगे। इसके बाद बिजेंद्र ने उसके खाते में 9000, 15000, 25000 और 15000 रुपये चार ट्रांजेक्शन में डाल दिए। बिजेंद्र ने बताया कि 64 हजार भेजने के बाद भी आरोपी ने रुपये की मांग की ताे उसे संदेह हुआ। इसके बाद उसने मनजीत के घर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि कोई और व्यक्ति मनजीत की फोटो लगाकर उससे पैसे ले रहा था। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने 24 घंटे में राजस्थान के भरतपुर निवासी आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि के दौरान उससे 10 हजार रुपये बरामद हुए।