राजकीय स्कूल चीका में रखे जाने वाले वीटा बूथ की खिड़की मुख्य सड़क पर निकाले जाने पर स्थानीय लोगों की ओर से किए गए विरोध के बाद सोमवार को डेयरी विभाग के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक देवेंद्र त्यागी व एक अन्य अधिकारी ने चीका स्कूल पहुंच पूरे मामले की जानकारी ली।
इन अधिकारियों ने बूथ रखने पर उठे विवाद के संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य अशोक कुमार व एसएमसी प्रधान कुलदीप सिंह से बात की। प्रधानाचार्य ने डेयरी विभाग के अधिकारियों को बताया कि स्कूल में दूध का बूथ रखे जाने पर शिक्षा विभाग से जो पत्र प्राप्त हुआ है उसमें बूथ की खिडक़ी मुख्य सड़क पर खोले जाने के संबंध में कोई लिखित आदेश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इसी बात पर स्थानीय लोग विरोध जता रहे हैं, जिसके चलते बूथ रखने के काम को रुकवाया गया है। कहा कि पूरा मामला स्पष्ट होने के बाद ही स्कूल में बूथ रखवाया जाएगा।